सिरमौर में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की मांग , स्विमिंग एसोसिएशन ने डीसी सिरमौर को सौंपा ज्ञापन
हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन की सिरमौर इकाई ने जिला मुख्यालय नाहन में डीसी सिरमौर को ज्ञापन सौंपकर जिला में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की मांग की है
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 16-03-2023
हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन की सिरमौर इकाई ने जिला मुख्यालय नाहन में डीसी सिरमौर को ज्ञापन सौंपकर जिला में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की मांग की है। एसोसिएशन ने नाहन में स्विमिंग पुल निर्माण को डीसी सिरमौर को एक ज्ञापन प्रेषित किया है।
मीडिया से बात करते हुए स्विमिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव ईशान अख्तर व सिरमौर जिला अध्यक्ष साधना बर्मन ने कहा कि सिरमौर जिला में एसोसिएशन द्वारा वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि जिला में स्विमिंग पूल की कोई व्यवस्था नहीं है ऐसे में यहां के बच्चे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पाते।
उन्होंने कहा कि पत्र के जरिए जिला मुख्यालय स्थित नाहन फाउंड्री की जमीन पर स्विमिंग पूल बनाने की मांग की गई है।