सराहां में एकाएक पीलिया बीमारी का बढ़ा प्रकोप, कस्बे में मचा हड़कंप

हिमाचल के सिरमौर स्थित सराहां में एकाएक पीलिया बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है। इससे कस्बे में हड़कंप मच गया है। दूषित पेयजल के सेवन से होने वाली यह बीमारी स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चिंता की वजह बनती जा रही

सराहां में एकाएक पीलिया बीमारी का बढ़ा प्रकोप, कस्बे में मचा हड़कंप

यंगवार्ता न्यूज़ -सराहां       27-11-2022

हिमाचल के सिरमौर स्थित सराहां में एकाएक पीलिया बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है। इससे कस्बे में हड़कंप मच गया है। दूषित पेयजल के सेवन से होने वाली यह बीमारी स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चिंता की वजह बनती जा रही है। 

कस्बे में अधिकतर बच्चे इस बीमारी से ग्रसित बताए जा रहे हैं। बहुत से लोग अस्पताल पहुंचकर इलाज करवा रहे हैं तो कुछ लोग झाड़फूंक कर काम चला रहे हैं। अभी तक अकेले सराहां सिविल अस्पताल में करीब 18 मरीज पॉजिटिव आ गए हैं।

सराहां बाजार के अलावा SVN व BDO कॉलोनी में भी बीमारी का साफ असर देखा जा सकता है। उधर, घिन्नीघाड़ क्षेत्र में भी पीलिया ने पांव पसार दिए हैं। क्षेत्र के ठाकुरद्वारा व मेंहदोबाग में पीलिया के मरीज पाए गए हैं। 

कस्बे में पीलिया के प्रकोप से जलशक्ति विभाग द्वारा की जा रही पेयजल सप्लाई संदेह के घेरे में आ गई है। SDM डॉ. संजीव धीमान ने कहा कि जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने व जल्द पेयजल के सैंपल लेने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

उधर, BMO डॉ. संदीप शर्मा ने कहा कि सिविल अस्पताल सराहां में पीलिया के मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। जांच में पीलिया की पुष्टि हो रही है। 3 से 4 मरीज प्रतिदिन पीलिया से ग्रसित पाए जा रहे हैं। जलशक्ति विभाग को पीने के पानी के सैंपल लेने को कहा गया है।