सराहां में होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की परेड में 14 टुकड़ियां लेंगी हिस्सा
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के सराहां में होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए शनिवार को जिला पुलिस ने फुल ड्रेस रिहर्सल की। समारोह में हिमाचल पुलिस की 14 टुकड़ियां भाग ले रही हैं।
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-08-2022
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के सराहां में होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए शनिवार को जिला पुलिस ने फुल ड्रेस रिहर्सल की। समारोह में हिमाचल पुलिस की 14 टुकड़ियां भाग ले रही हैं।
पुलिस, होमगार्ड, यातायात पुलिस, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड व एनसीसी की टुकड़ी भी परेड में शामिल होगी। एक टुकड़ी में 28 जवान हैं। 14 टुकडिय़ों में 392 जवान परेड में शामिल होंगे। डीएसपी परवाणू प्रणव कुमार परेड का नेतृत्व करेंगे।
पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने बताया कि राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए शनिवार को जवानों ने फुल ड्रेस रिहर्सल की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को 11:00 परेड का निरीक्षण करेंगे।
सुरक्षा की दृष्टि से सराहां को तीन सेक्टरों में बांटा गया है। इसकी जिम्मेवारी राजपत्रित अधिकारी को सौंपी गई है। ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी सराहां के एसएचओ बलदेव कंवर को सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी की गाड़ियों को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पार्किंग दी जाएगी। पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को पुलिस थाना सराहां में पार्किंग उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला और प्रदेश से आने वाले अन्य अधिकारियों के वाहनों के लिए नेशनल हाईवे 907ए पर पार्किंग के लिए व्यवस्था की जा रही है। अग्निशमन विभाग और एंबुलेंस को कोर्ट परिसर में पार्किंग उपलब्ध करवाई जाएगी।
स्थानीय लोगों के वाहनों के लिए एनएच के किनारे ही पार्किंग की व्यवस्था होगी। जिला प्रशासन नेशनल हाईवे 907ए से लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह तक सड़क पर टारिंग का कार्य कर रहा है।