सराहनीय प्रयास : मास्क बनाकर लोगों को मुफ्त बांट रही 11 साल की वैष्णवी
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 12-04-2020
प्रदेश के जिला हमीरपुर के गांव करहा की सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 11 वर्षीय वैष्णवी खुद मास्क बना कर मिसाल पेश कर रही है। विश्व व्यापी कोरोना जैसी महामारी के चलते वैष्णवी ने मास्क बनाकर कोरोना वायरस से बचाब के प्रति लोगों को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है।
वैष्णवी पीएम मोदी और स्थानीय विधायिका कमलेश कुमारी को आदर्श मानकर अपने नन्हें हाथों से मास्क सिलकर राहगीरों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए मुहँ पर मास्क लगाने की नसीहत दे रही है।
वैष्णवी हर रोज 10 से 20 मास्क बनाती हैं। वैष्णवी के इस कार्य को लेकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और बेटी उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है, जो लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते नियमों को ताक पर रखकर खुले में बिना मतलब घूम रहे हैं।
वैष्णवी की माता अनीता ने बताया कि बेटी के इस कार्य को लेकर काफी उत्सुक हैं। वैष्णवी हर रोज दस से बीस मास्क सिल रही है और खुद ही राहगीरों को मास्क बांटकर कोरोना महामारी से बचाव के लिए मुहं पर मास्क लगाने की अपील भी कर रही है।
वैष्णवी के पिता मनु पाल शर्मा की माने तो बेटी के इस कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि बेटी देश सेवा का काम कर रही है। वैष्णवी की दादी ने बताया कि बैष्णवी पढ़ाई के साथ-साथ हर गतिविधियों में अपनी अहम भूमिका निभाती है। बता दें कि हमीरपुर जिले में अब तक कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है।