सोलन आईटीआई के छात्रों को ड्रग्स के बारे में किया जागरूक
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 18-10-2020
इनरव्हीलक्लब सोलन ने हिमाचल के एजूकेशन हब सोलन में बढ़ते ड्रग्स के मामलों के दृष्टिगत सोलन आईटीआई में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें आईटीआई सोलन के एक सौ छात्रों ने भाग लिया।
इनरव्हील क्लब सोलन की प्रधान प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में सोलन के धर्मपुर में चल रहे ड्रग्स रिहेव्लीटेशन सेंटर के संचालचक जगजीत बाजवा,उनके सेंटर के दो अन्य सहयोगी राहुल और रोशन शर्मा ने नशे की बुराई के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ड्रग्स किल्लत से जूझ रहे युवाओं व उनके परिवारों के अनुभवों को भी उन्होंने छात्रों के साथ सांझा किया।