सोलन की तन्वी वर्मा ने प्रदेश में पाया तीसरा स्थान , जमा दो आट्र्स में लिए 96 फीसदी अंक 

सोलन जिला की कसौली तहसील के सीनियर सेकंडरी स्कूल भोजनगर की जमा दो (आट्र्स ) की छात्रा तन्वी वर्मा ने जमा दो की परीक्षा में प्रदेशभर में तीसरा स्थान हासिल कर सोलन जिला व अपने परिजनों का नाम रोशन किया है

सोलन की तन्वी वर्मा ने प्रदेश में पाया तीसरा स्थान , जमा दो आट्र्स में लिए 96 फीसदी अंक 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  18-06-2022

सोलन जिला की कसौली तहसील के सीनियर सेकंडरी स्कूल भोजनगर की जमा दो (आट्र्स ) की छात्रा तन्वी वर्मा ने जमा दो की परीक्षा में प्रदेशभर में तीसरा स्थान हासिल कर सोलन जिला व अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। 
 
सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोजनगर की दो छात्राओं ने तन्वी वर्मा और हर्षिता ने टॉप टेन-10 में जगह बनाई है। तन्वी वर्मा अपनी पढ़ाई पूरी करके यूपीएससी में अपना भाग्य आजमाना चाहती है और साथ ही उसका सपना है कि वह टीचिंग लाइन में जाएं और प्रोफेसर बने। 
 
 
तन्वी  सोलन जिला के बोहली में रहती है। बोहली में भी सीनियर सेकेंडरी स्कूल है, लेकिन स्टाफ की समस्या के चलते तन्वी ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोजनगर में दाखिला लिया। तन्वी पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही है। 
 
 
दसवीं की परीक्षा में भी तन्वी ने 96 फीसदी अंक प्राप्त किए थे। हाल ही में तन्वी को लैपटॉप मिला है। दो बहनों में तन्वी छोटी है और उसकी बड़ी बहन सृष्टि वर्मा वाणिज्य स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा है और वह भी होनहार है। दसवीं की परीक्षा में मेरिट में आने के कारण सृष्टि वर्मा भी लैपटॉप ले चुकी है।