दुर्गम इलाके की स्कूल की बेटी साक्षी ने चमकाया नाम , जमा दो की परीक्षा में हासिल किए 96.6 प्रतिशत अंक

सिरमौर जिला के  शिलाई विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरवा जुनेली की छात्रा साक्षी ने जमा दो की परीक्षा में 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है

दुर्गम इलाके की स्कूल की बेटी साक्षी ने चमकाया नाम , जमा दो की परीक्षा में हासिल किए 96.6 प्रतिशत अंक
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   18-06-2022
 
सिरमौर जिला के  शिलाई विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरवा जुनेली की छात्रा साक्षी ने जमा दो की परीक्षा में 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है साक्षी ने इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद ना केवल स्कूल प्रबंधन का बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली साक्षी करीब 10 किलोमीटर का सफर तय कर प्रतिदिन स्कूल पहुंचती है।
 
 
 स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य केदार सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि साक्षी होनहार छात्रा है और शैक्षिक गतिविधियों में हमेशा आगे रहती है। उन्होंने बताया कि साक्षी की उपलब्धि के बाद स्कूल अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है उन्होंने उम्मीद जताई कि साक्षी इसी तरह मेहनत कर भविष्य में अपने सपने को साकार करेंगी। 
 
 
प्रधानाचार्य ने बताया कि हाल में साक्षी को 10 वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सरकार की तरफ से लैपटॉप भी प्राप्त हुआ है। वहीं साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यापकों और अपने परिजनों को दिया है साक्षी ने कहा कि वह प्रशासनिक सेवा में जाकर आईएएस  अधिकारी बनना चाहती है इसके लिए वह पूरी मेहनत करेंगी।