पर्यटकों के लिए 10 माह बाद खुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पर्यटकों की उमड़ी भीड़
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 18-01-2021
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (एचपीसीए) धर्मशाला 10 माह बाद पर्यटकों के लिए खुला। इस दौरान क्रिकेट स्टेडियम को देखने के लिए 10 रुपये टिकट भी महंगा हुआ है। वहीं स्टेडियम खुलते ही वीकेंड पर पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ी।
जानकारी के अनुसार क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला करीब 10 माह बाद पर्यटकों के लिए खोला गया। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला को पर्यटकों लिए बंद कर दिया गया था।
इसके चलते जहां एचपीसीए प्रबंधन को आर्थिक नुकसान हो रहा था, वहीं पर्यटन नगरी घूमने आने वाले पर्यटकों को भी स्टेडियम के दीदार नहीं हो पा रहे थे, जिसके चलते उनमें काफी मायूसी थी।
एचपीसीए स्टेडियम में पर्यटन सीजन में प्रतिदिन करीब 900 से 1500 पर्यटक स्टेडियम में पहुंचते थे, जिसके चलते रोजाना लगभग 75 से 85 हजार रुपये की कमाई होती थी। ऑफ सीजन में भी सैकड़ों पर्यटक स्टेडियम देखने पहुंचते थे।
कोरोना काल के दस बाद खुलने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 20 से 30 रुपये टिकट हुई हैं। धर्मशाला स्टेडियम पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। मार्च में कोरोना के कारण बंद होने से पहले एचपीसीए प्रशासन ने प्रति व्यक्ति मात्र 20 रुपये टिकट रखी थी। जिसको बढ़ा कर 30 कर दिया गया हैं।
वहीं दस माह बाद स्टेडियम के खुलने से वहां रेहड़ी-फहड़ी लगा कर गुजारा करने वाले दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे हैं।
कोरोना काल के कारण सभी रेहड़ी-फहड़ी धारक काफी दिक्कतों का सामना कर रहे थे। वहीं अब स्टेडियम के पर्यटकों के लिए खुल जाने से उनके चेहरों पर छाई मायूसी भी दूर हुई है।
स्टेडियम को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। स्टेडियम में पर्यटकों को कोविड-19 के तहत जारी की गई गाइडलाइन के तहत ही प्रवेश दिया जा रहा है।
वहीं इस साल स्टेडियम को निहारने वाले टिकट को 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया है। - सुमित कुमार, सचिव, एचपीसीए।