सोलन बाहरी राज्यों से पहुंचे है 987 व्यक्ति : रमेश शर्मा

सोलन बाहरी राज्यों से पहुंचे है 987 व्यक्ति : रमेश शर्मा

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   07-05-2020

सोलन जिला में 05 मई, 2020 को प्रवेश हुए सभी 987 व्यक्तियों की भौतिक जांच पुलिस द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। यह जानकारी आज यहां उप पुलिस अधीक्षक रमेश शर्मा ने दी।

रमेश शर्मा ने कहा कि इन सभी 987 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा सम्पर्क कर सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करने और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नियमानुसार होम क्वारेनटाइन में रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी को आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य रूप से डाउनलोड करने के लिए भी कहा गया है।

उप पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन 987 व्यक्तियों में से 232 व्यक्तियों को सोलन क्षेत्र में, 82 व्यक्तियों कंडाघाट क्षेत्र में, 134 व्यक्तियों को धर्मपुर क्षेत्र में, 65 व्यक्तियों को कसौली क्षेत्र में, 35 व्यक्तियों को परवाणू क्षेत्र में, 122 व्यक्तियों को अर्की क्षेत्र में, 68 व्यक्तियों को दाड़लाघाट क्षेत्र में तथा 13 व्यक्तियों को बागा क्षेत्र में होम क्वारेनटाइन किया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस नियंत्रण कक्ष सोलन द्वारा भी ऐसे 236 व्यक्तियों से संपर्क साधा जा रहा है जो होम क्वारेनटाइन हैं।

रमेश शर्मा ने कहा कि पुलिस सभी व्यक्तियों को होम क्वारेनटाइन किए जाने का कारण एवं होम क्वारेनटाइन की अवधि में पालन किए जाने वाले निर्देशों की जानकारी दे रही है। सभी को बताया जा रहा है कि आदेशों की अनुपालना न करने पर नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उप पुलिस अधीक्षक ने जिला की सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों, सचिवों, नगर परिषद सोलन, नगर परिषद परवाणू के अध्यक्षों, पार्षदों एवं कार्यकारी अधिकारियों तथा नगर पंचायत अर्की के पार्षदों एवं सचिव सहित विभिन्न कैंट बोर्डों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से आग्रह किया है कि अपने क्षेत्र में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाएं ताकि कोविड-19 के खतरे को समाप्त किया जा सके।