सोलन में युवा उत्सव के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित

सोलन में युवा उत्सव के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  22-02-2021

जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सोलन द्वारा गत दिवस सोलन विकास खण्ड के युवाओं के लिए खण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। यह जानकारी जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सुदेश कुमार धीमान ने दी। 

सुदेश कुमार धीमान ने कहा कि इस युवा उत्सव में सोलन विकास खण्ड के प्रतिभागियों ने लोक गीत, लोक नृत्य, हारमोनियम तथा शास्त्रीय संगीत स्पर्धाओं में भाग लिया। 

उन्होंने कहा कि लोक गीत प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्राओं ने प्रथम तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन की छात्राओं नेे द्वितीय प्राप्त किया। शास्त्रीय संगीत प्रतिस्पर्धा में सलोगड़ा के कृष्णा ने प्रथम तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन के दीपक शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

लोक नृत्य प्रतियोगिता में बिजेश्वर कला मंच चामत भडे़च की टीम तथा हारमोनियम लाईट में सलोगड़ा के सागर का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। प्रतियोगिता में कलाकार गौरी शंकर तथा रीता चैहान ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। 

 खेल विभाग प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन जिला की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को निखारने के लिए करता है। इनक कार्यक्रमों के आयोजन से सभी कलाकारांे को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच उपलब्ध होता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

प्रतियोगिता में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को ट्राॅफी तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। सुदेश कुमार धीमान ने कहा कि जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 27 व 28 फरवरी, 2021 को सोलन में प्रस्तावित है।