सलामी खड्ड में डूबने से एक प्रवासी की मौत , कपड़े धोने नदी में उतरे थे जीजा-साला

जिला सिरमौर के औद्योगिक नगर कालाअंब के साथ लगते सलानी नदी में एक प्रवासी मजदूर की नदी में डूबने से मौत का मामला सामने आया है

सलामी खड्ड में डूबने से एक प्रवासी की मौत , कपड़े धोने नदी में उतरे थे जीजा-साला
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  04-09-2022
 
जिला सिरमौर के औद्योगिक नगर कालाअंब के साथ लगते सलानी नदी में एक प्रवासी मजदूर की नदी में डूबने से मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर को उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो प्रवासी सलानी नदी में कपड़े धोने गए थे। 
 
 
इसी बीच एक व्यक्ति कपड़े धोने के बाद नदी में उतर गया और  डूबने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आसिफ खान उत्तर प्रदेश के रहमतपुर का रहने वाला था। जो अपने जीजा सलमान के साथ रविवार दोपहर को सलानी नदी में कपड़े धोने गया हुआ था इसी दौरान आसिफ नहाने के लिए नदी में उतरा जिसके चलते उसकी मौत हो गई। 
 
 
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। बताते हैं कि मृतक आसिफ खान और उसका जीजा का कालाअंब के उद्योग में काम करते थे।
 
 
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी कालाअम्ब योगेंद्र सिंह ने बताया कि सलानी नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।