सेवा भारती ने विभिन्न किस्मों के औषधीय व फलदार पौधे किए रोपित
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 01-08-2021
समाज सेवा में कार्यरत सेवा भारती नाहन ने जमटा वन रेंज में पौधारोपण किया। सेवा भारती के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के करीब 100 पौधे रोपित किए।
मीडिया से बात करते हुए सेवा भारती नाहन इकाई के अध्यक्ष योगेश्वर गौतम ने बताया कि सेवा भारती समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती है और पौधारोपण भी उन्हीं कार्यक्रमों का एक हिस्सा है।
उन्होंने बताया कि सेवा भारती द्वारा यहां फलदार पौधों के अलावा औषधीय पौधे भी और रोपित किए जा रहे है। सेवा भारती द्वारा रोपित पौधों की देखभाल सुनिश्चित हो जाएगी क्योंकि यह एरिया रिजर्व फॉरेस्ट में आता है और यहां पर चारों तरफ बाड़ लगी हुई है। सेवा भारती समाज ने लोगों से बढ़ चढ़कर पौधारोपण करने की अपील की है।