जनबादी नोजवान सभा ने किया होम प्रोटेस्ट
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-04-2020
भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा अखिल भारतीय केंद्रीय कमेटी के आवाहन पर हिंदुस्तान के अनेकों अनेक जगह पर विभिन्न जन- संगठनों के साथ मिलकर एक होम प्रोटेस्ट किया है।
इस प्रोटेस्ट को करने का जो तरीका था वह पोस्टर लिखकर, बनाकर पोस्टर के माध्यम से अपने अपने घरों के बाहर सोशल डिस्टेंस को मेंटेन रखते हुए एक संदेश देना था। हिमाचल से बाहर फंसे अनेकों अनेक जगह पर हिमाचल के लोगों को सरकार द्वारा सुरक्षित वापस लाने का प्रावधान किया जाए।
भारत में दूसरा लॉक डाउन चला है, अभी भी भारतवर्ष के अनेक वर्ग के लोग जैसे छात्र, मजदूर, किसान, महिलाएं व अन्य लोग जो अपनी मांगों को सरकार के समक्ष नहीं रख पा रहे हैं, जो उनकी मुख्य मांगे हैं, सरकार हर क्षेत्र तक अपनी पहुंच नहीं बना पा रही है नहीं पहुंच पा रही है जिसके कारण अनेकों अनेक मजदूर वर्ग हो या वह कामगार वर्ग को उनको अनेक दिक्कतों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिस तरीके से भारत के प्रधानमंत्री द्वारा जनता को प्रत्येक घर के सदस्य को थाली बजाने और दीए जलाने का संदेश दिया गया था, ठीक उसी प्रकार भारत के प्रधानमंत्री का यह भी करना चाहिए कि प्रत्येक घर के लोगों की समस्याओं को पंचायत स्तर के लोगों द्वारा सुना जाए और उन समस्याओं का निदान किया जाए।
हम इस विपरीत घड़ी में कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं बल्कि हम इस विपरीत दौर के अंदर जनता की मांगों को सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं और इस विपरीत दौर के अंदर उनका साथ देने की पहल कर रहे हैं।
जिसको भी राशन या अन्य किसी चीज की जरूरत है वह भारतीय जनवादी नौजवान सभा से संपर्क कर सकता है हम उसकी सहायता के लिए हमेशा तैयार हैं।