स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल अभियान के तहत रोप रुद्राक्ष के पौधे

स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल अभियान के तहत रोप रुद्राक्ष के पौधे

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 08-09-2021


प्रदेश भर में स्वच्छ हिमाचल अभियान का आगाज हो गया है, इसी कड़ी में पांवटा साहिब में एसडीएम विवेक महाजन ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर स्वच्छ हिमाचल अभियान का किया शुभारंभ किया है। 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित स्वच्छता सप्ताह के दौरान हर रोज़ विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

उप मण्डल अधिकारी पांवटा विवेक महाजन ने एसडीएम कार्यालय से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस प्रचार वाहन के माध्यम से आस-पास की सभी पंचायतों में आज से 15 अगस्त तक चलने वाले स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 के अंतर्गत अपने आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई, जल स्रोतों की साफ सफाई व कूड़े को अलग अलग कर निष्पादन करने के बारे में जागरूक किया जाएगा।

वहीं एसडीएम विवेक महाजन ने वन विभाग के इको पार्क में रुद्राक्ष के पौधे भी लगाए इसके अलावा अजोली सहित इंडस्ट्री एरिया गोंदपुर में 300 से अधिक ऐसे पौधे लगाए गए जो पोल्युशन को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं इस दौरान वन बचाओ जीवन बचेगा महिला समिति भी शामिल रही।

वहीं पांवटा के 13 वार्डों के लिए सफाई अभियान के तहत 13 समूहों को विवेक महाजन की अगुवाई में रवाना किया गया। इस स्वच्छता अभियान में प्रत्येक वार्ड के पार्षद व सामाजिक संगठनों की भूमिका रहेगी।

इस दौरान ग्रीन पांवटा क्लीन पांवटा सहित रोटरी क्लब, खालसा लंगर व अन्य सामाजिक टीमें सहित पांवटा कन्या पाठशाला से एनएसएस के प्रतिभागी मौजूद रहे ।