किन्नौर : केरग खड्ड में बाढ़ आने से अस्थायी पुल बहा, यातायात मार्ग अवरुद्ध
यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर 12-08-2020
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के स्कीबा के समीप केरग खड्ड में बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है। आकपा के पास एनएच पांच पर भारी वाहनों की आवाजाही के लिए बना अस्थायी पुल बह गया है जिससे सड़क मार्ग बाधित हो गया है।
भारी वाहनों की आवाजाही पूह व काजा के लिए बाधित हो गई है। स्कीबा गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट गया है। गांव की दो सिंचाई कूहलों को भी क्षति पहुंची है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 17 अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि बुधवार को नाथपा डैम से 1500 क्यूसिक पानी छोड़ा जाएगा जिससे सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सतलुज नदी के किनारे न जाएं।