सेवादार और सफाई कर्मी के लिए 57 पोस्ट ग्रेजुवेट और 128 ग्रेजुवेट ने किया आवेदन

सेवादार और सफाई कर्मी के लिए 57 पोस्ट ग्रेजुवेट और 128 ग्रेजुवेट ने किया आवेदन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  19-11-2020
 
हिमाचल में बेरोजगारी इस स्तर तक पहुंच चुकी है कि अब सेवादार और सफाई कर्मी के पद के लिए भी पोस्ट ग्रेजुएट पास अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं। उपायुक्त कार्यालय रिकांगपिओ मेें इन दोनों पदों के लिए प्राप्त हुए आवेदनों में 57 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो पीजी हैं।
 
128 ग्रेजुएट अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किए हैं। कुल 12 पदों के लिए 442 आवेदन प्राप्त हुए हैं और इनमें से 146 आवेदन रद्द हुए हैं।  21 नवंबर तक इन पदों के लिए मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। इन पदों पर मेरिट आधार पर नियुक्तियां होंगी। अब 12 पदों के लिए 296 अभ्यर्थी मैदान में हैं।
 
सेवादार के लिए दसवीं और सफाई कर्मियों के लिए पांचवीं पास होना अनिवार्य है, लेकिन 57 पोस्ट ग्रेजुएट , 128 ग्रेजुएट और 111 जमा दो पास अभ्यर्थी मैदान में हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार नहीं होगा। सिर्फ दसवीं कक्षा की मेरिट और प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्ति होगी।
 
सफाई कर्मचारियों का पद पार्टटाइम होगा। सहायक उपायुक्त किन्नौर मुनीश शर्मा ने कहा कि नियुक्ति के लिए सरकार ने 100 नंबर रखे हैं, जिनमें से 85 नंबर शैक्षणिक योग्यता और 15 नंबर प्रमाण पत्रों के होंगे।