यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-11-2020
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने नई फेसबुक आईडी बनाकर कई लोगों को मेसेंजर के माध्यम से 15 से 20 हजार रुपये देने के मेसेज भेजे हैं।
शिक्षा निदेशक कोरोना पॉजिटिव होने के चलते आइसोलेट हैं। इससे पहले भी उच्च शिक्षा निदेशक का फेसबुक अकाउंट एक बार हैक हो चुका है। उन्होंने इसकी शिकायत साइबर पुलिस थाना में दी थी। प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रही हैं।
साइबर ठगों के शिकंजे में फंसकर कई लोग लाखों रुपये लुटा चुके हैं। राज्य पुलिस लगातार लोगों को जागरूक भी करती जा रही है। बावजूद इसके साइबर क्राइम के मामले कम नहीं हो रहे हैं। जागरूकता के अभाव में लोग रोजाना इन साइबर ठगों के झांसे में आ रहे हैं। इसी कड़ी में साइबर ठगों ने दोबारा से उच्च शिक्षा निदेशक के फेसबुक अकाउंट को हैक करके लोगों को लूटने का इंतजाम किया है।
वीरवार को शिक्षा निदेशक के फेसबुक अकाउंट से कई लोगों को मेसेंजर के माध्यम से पैसे देने के लिए मेसेज किए गए हैं। सभी मेसेजे के माध्यम से सिर्फ ऑनलाइन ही पैसों को ट्रांसफर करने की बात कही गई है। जिन लोगों ने वापस मेसेज कर लिखा है कि हम ऑफिस आकर आपको पैसा देते हैं, उनके साथ आगे की बात नहीं की गई है।
उधर उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें कई लोगों से इस बारे में जानकारी मिली है। उन्होंने सभी लोगों को इस बारे में सचेत रहने की अपील की है। कहा कि इस बारे में जल्द ही साइबर क्राइम से संपर्क किया जाएगा।