सवर्ण आयोग का गठन नहीं हुआ तो होगा आंदोलन , सतौन में गरजे देवभूमि स्वर्ण संगठन के पदाधिकारी 

देवभूमि स्वर्ण संगठन की एक अहम बैठक सतौन में आयोजित की गई। जिसमें देवभूमि स्वर्ण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रूमित ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।

सवर्ण आयोग का गठन नहीं हुआ तो होगा आंदोलन , सतौन में गरजे देवभूमि स्वर्ण संगठन के पदाधिकारी 
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  04-02-2022
 
देवभूमि स्वर्ण संगठन की एक अहम बैठक सतौन में आयोजित की गई। जिसमें देवभूमि स्वर्ण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रूमित ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।
 
सतौन पंचायत के सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रूमित ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा की स्वर्ण विरोधी नेताओं को झुकाने का वक्त आ गया है।
 
उन्होंने कहा किराजनितिक पार्टियों ने हमारे समाज को बांटने का काम किया है तथा हमारी पहचान को छीन लिया है। रूमित ठाकुर ने कहा की दुनिया ने राजपुतों का लोहा माना है। हमारे बच्चों के भविष्य के बारे में नेताओं ने नहीं समझा। हमारे समाज के लोगों को झूठे मुकदमों में फंसकर धंधा बना दिया है।
 
अगर कोई हमारे हक में बोलता है तो उनको यह बोलकर पीछे करते हैं की जातिवाद ना फैलाये। उन्होंने कहा की स्वर्ण आयोग गठन बनाने के लिए तीन महीनों का वक्त दिया , लेकिन एक भी विधायक हमारे हक में नहीं बोल रहा है। हमारे बच्चे 90 प्रतिशत नंबर लेने के बाद भी 30 प्रतिशत नंबर लेने वाले बच्चों से हार जाते हैं तो उस बच्चे की मानसिक स्थिति क्या होगी।
 
उन्होंने कहा की झंडा व डंडा साथ लेकर चलना पड़ेगा। अपने धर्म दिखाने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा की अब उस व्यक्ति को समर्थन करेगें जो विधायक बनने के बाद पेंशन नहीं लेगा। एक कर्मचारी 60 साल तक सेवा करता है उसे पेंशन नहीं मिलती अगर कोई एक दिन के लिए भी विधायक बने तो उसको पेंशन मिलती है।
 
एक पंचायत प्रधान पांच साल जनता के लिए काम करता है उसे सिर्फ 4 हजार तनख्वाह मिलती है वह व्यक्ति कैसे अपने पंचायत का विकास करेगा। रूमित ठाकुर ने कहा की अगर 38 दिनों में स्वर्ण आयोग का गठन नहीं हुआ तो प्रदेश में उग्र आंदोलन कर इतिहास बना देंगे।
 
देवभूमि स्वर्ण संगठन के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा की सरकार अपने वादे के हिसाब से अगर 90 दिन में स्वर्ण आयोग का गठन नहीं किया तो हिमाचल में 68 के 68 विधायकों के घर का घेराव होगा। जिसके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेवार होगें। उन्होंने कहा की राजनैतिक पार्टियों ने 75 प्रतिशत स्वर्ण समाज के वोट लेकर 25 प्रतिशत लोगों के लिए निति बनाई।
 
इस मौके पर सतौन पंचायत के पूर्व प्रधान रजनीश चौहान, मामराज कपूर, उपप्रधान गुलाब ठाकुर, सुनील कपूर,अजय कंवर, पिंकू तोमर, अनिल फौजी,नरेश चौहान, सुरेन्द्र चौहान,राकेश ठाकुर,संजय नेगी, कुलदीप गतवाल, अरविन्द कंवर,सुनील कंवर, सुभाष चौहान, रोहित चौहान, प्रदीप पंवार,नरेश तोमर,सतपाल चौहान, लवली चौहान,संदीप तोमर, कुलदीप, जसवंत आदि मौजूद थे।