स्वास्थ्य निदेशक घूस मामले की सीबीआई से जांच करवाएं सरकार : अजय सोलंकी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 23-05-2020
प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी महासचिव अजय सोलंकी ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि स्वास्थय निदेशक घूस मामले में देवभूमि को शर्मसार कर दिया है। हैरत की बात तो यह है कि इस भ्रष्टाचार में आरोपियों के तार सिरमौर से भी जुड़े है , जिससे जिला के लोगों में भरी रोष है।
सिरमौरवासियों ने मांग कि है जो भी व्यक्ति इस कांड से जुड़ा है उसको बेनकाब किया जाये। उन्होंने कहा है कि एक तरफ वैश्विक महामारी के चलते घूस लेन-देन के मामले में “देवभूमि” तब शर्मशार हुई जब लाखो का लेन-देन का ओडियो वायरल हुआ |
देश व प्रदेश “कोरोना महामारी” से लड़ रहा है तो ऐसे में बड़े स्तर में पर कोविड फंड से उपकरणों की खरीद की गई है जिसके चलते स्वास्थ्य निदेशक ने चंडीगढ़ की फर्म के सप्लायर से पांच लाख की घूस मांगी थी स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ.अजय गुप्ता की ऑडियो वायरल होने के बाद स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन द्वारा गिरफ्तारी की गई है।
अजय सोलंकी ने भाजपा सरकार के शीर्ष नेतृत्व पर प्रहार करते हुए कहा है कि वह इस घूस मामले में चुप क्यों है, कोई प्रतिक्रिया क्यों दर्ज नही करवाई, जबकि भाजपा नेता गली-कूचे में हर वाक्य में सुर्खियां बटोरने में तो पीछे नही रहते। अजय सोलंकी ने कहा कि अगर जाँच सही तरीके से हुई तो इसमें बड़े नाम सामने आएंगे |