सोशल मीडिया पर टिप्पणी से बिफरा सवर्ण समाज , देवभूमि क्षत्रिय  संगठन ने किया सचिवालय का घेराव 

क्षेत्रीय समाज पर सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणियों को लेकर देवभूमि संगठन मुखर हो गया है बुधवार को भारी बारिश के बीच देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ता सचिवालय पहुचे ओर बारिश के बीच ही सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। संगठन  सरकार से ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है

सोशल मीडिया पर टिप्पणी से बिफरा सवर्ण समाज , देवभूमि क्षत्रिय  संगठन ने किया सचिवालय का घेराव 
 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  05-07-2023

 

क्षेत्रीय समाज पर सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणियों को लेकर देवभूमि संगठन मुखर हो गया है बुधवार को भारी बारिश के बीच देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ता सचिवालय पहुचे ओर बारिश के बीच ही सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। संगठन  सरकार से ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है जो सोशल मीडिया के माध्यम से क्षत्रिय समाज पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। यही नहीं संगठन ने  प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। 
 
 
देवभूमि क्षेत्रीय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ लोग अभद्र टिप्पणी  क्षेत्रीय समाज पर कर रहे हैं जिस पर प्रदेश सरकार कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। इसको लेकर आज प्रदेश भर से क्षेत्रीय संगठन के लोग सचिवालय पहुचे हैं और जब तक ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है धरना जारी रहेगा।  उन्होंने कहा कि  देवभूमि क्षेत्रीय संगठन स्वर्ण समाज की आवाज को लंबे समय से उठा रहा है प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन की मांग भी लंबे समय से की जा रही है पूर्व की भाजपा सरकार सवर्ण समाज की अनदेखी की और सवर्ण आयोग के गठन को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया। 
 
 
वहीं कांग्रेस सरकार ने 6 महीने का समय इसको लेकर मांगा है और यदि 6 महीने के अंदर स्वर्ण आयोग के गठन का गठन नहीं किया जाता है तो सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ताओं ने मूसलाधार बारिश के बीच बुधवार को प्रदेश सचिवालय तक रोष मार्च निकाला। भीम आर्मी के एक पदाधिकारी के बयान से गुस्साए कार्यकर्ता पहले तो पुलिस से उलझ गए‌। बाद में सचिवालय गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस काे मजबूरन सचिवालय का गेट बंद करना पड़ा। इसके बाद ट्रैफिक वन-वे किया गया। सचिवालय के बाहर प्रदर्शन के कारण सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। इससे लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।
 
 

 दरअसल, देवभूमि क्षत्रिय संगठन के लाेग उन लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर स्वर्ण समाज के खिलाफ हमीरपुर में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस बात को लेकर भड़के कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दोपहर के वक्त भारी बारिश के बावजूद देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर डटे रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। देवभूमि क्षत्रिय संगठन के संयोजक रुमित ठाकुर ने कहा कि हमारे लोगों के खिलाफ दूसरे पक्ष के लोग बेवजह की टिप्पणी कर रहे हैं। इन लोगों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। हमें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर किया जा रहा है।