सुसाइड बम की तरह है तब्लीगी जमाती : भारद्वाज
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07 April 2020
लॉकडाउन और कर्फ्यू हटाने पर भारद्वाज ने कहा कि इस पर 14 अप्रैल के बाद समीक्षा कर केंद्र फैसला करेगा।
उन्होंने कहा कि शुरूआत में कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीज ठीक हो गए जबकि एक तिब्बती की मौत के बाद कोई नया मामला नहीं आया था।
लेकिन प्रदेश में जमातियों के कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने से हालात मुश्किल हुए हैं।
भारद्वाज ने जमातियों को सुसाइड बम की संज्ञा देते हुए कहा कि सबसे खतरनाक ये है कि ये खुद आगे आकर जानकारी देने के बजाय छुपा रहे हैं।
ऐसी स्थिति में लॉकडाउन या कर्फ्यू कब खत्म होगा ये कहा नहीं जा सकता। भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल में दालों की आपूर्ति बाहरी राज्यों से होती है।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दालों की आपूर्ति का इस साल का टेंडर 31 मार्च को खत्म हो गया है। नए टेंडर उचित नहीं थे इसलिए स्वीकार नहीं हुए।
पुराने आपूर्तिकर्ता भी लॉकडाउन की वजह से आपूर्ति करने के लिए तैयार नहीं हैं। एक आपूर्तिकर्ता ने मामूली वृद्धि के साथ दालों की आपूर्ति करने की बात कही थी जिसे कैबिनेट ने स्वीकार करते हुए मंजूरी दे दी है। रिफाइंड तेल आपूर्तिकर्ताओं का टेंडर भी बढ़ाया गया है।