राजगढ़ में सड़कों की हालत सुधारने को लेकर विधायक ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
गोपाल शर्मा - राजगढ़ 30-11-2021
धीमी गति से चल रहे विकास कार्यों को तेजी से करवाया जाए। यह बात राजगढ़ उपमंडल में विधायक रीना कश्यप ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कही।
रीना कश्यप पच्छाद की सड़कों की दशा को सुधारने के लिए प्रयत्न कर रही है। इसी कड़ी में विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बैठक कर उन्हें सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी कार्य धीमी गति से चल रहे हैं, उन्हें तेजी से करवाया जाए, सुस्त ओर लापरवाह ठेकेदारों पर करवाई अमल में लाई जाए।
विधायक रीना कश्यप ने पझोता क्षेत्र को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क को दुरुस्त करने व इसको पक्का करने की डीपीआर बनाने के शीघ्र आदेश दिए है। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़को में चल रहे कार्यों में गुणवत्ता हो, इसके लिये भी सख्त आदेश दिए गए है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपना अपना काम ईमानदारी से करें, लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। विधायक ने कहा कि जयराम सरकार ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए करोड़ों रुपयों की स्वीकृति दी है और केंद्र से भी पच्छाद की सड़कों के लिए धनराशि आ रही है ।
उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर और सांसद सुरेश कश्यप के सहयोग से जबसे वह विधायक बनी है। तबसे पच्छाद की सड़कों में सुधार देखने को मिल रहा है, जिस वजह से यहाँ पयर्टन को भी बढ़ावा मिल रहा है। बैठक में भाजपा पच्छाद के वरिष्ठ नेता केशवानंद शर्मा , अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्र वर्मा , सहायक अभियंता दलीप कौंडल, सहायक अभियंता रजनीश बंसल , आशा कमल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।