संस्थागत क्वारंटीन केंद्र बनाए स्कूल 31 मई तक होंगे खाली
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-05-2020
बाहरी राज्यों से हिमाचल लौट रहे लोगों को संस्थागत क्वारंटीन के लिए स्कूलों में बनाए गए केंद्रों को खाली किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने सभी उपायुक्तों को 31 मई तक संस्थागत क्वारंटीन केंद्र के तौर पर काम कर रहे स्कूलों को खाली करने के निर्देश जारी किए हैं।
पहली जून से इन स्कूलों में विशेष सफाई अभियान चलाने को भी कहा गया है। बता दें कि लॉकडाउन के चलते बंद चल रहे स्कूलों को कुछ जिलों में जिला प्रशासन ने संस्थागत क्वारंटीन केंद्रों के तौर पर तबदील किया है।
शिक्षा विभाग ने जून से स्कूलों को खोलने का हवाला देते हुए स्कूलों को इन केंद्रों से मुक्त करने की सरकार से मांग उठाई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्य सचिव अनिल खाची के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों को बाहर से लौट रहे लोगों को स्कूलों की जगह किन्हीं अन्य स्थानों पर ठहराने के आदेश दिए हैं।
इसी कड़ी में सरकार ने 31 मई तक सभी स्कूलों को खाली करने को कहा है।