सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत नेत्र जाँच शिविर में 9,562 लोगों की हुई  निःशुल्क जाँच : अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना व प्रसारण एवम युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में चलने वाली अस्पताल-सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के 5 साल पूरे होने के अवसर पर हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला की उपस्थिति में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा अस्पताल के सौजन्य से ऊना के डीएवी सेंटेनरी कॉलेज में लगे मुफ़्त नेत्र जाँच शिविर में 6,380 लोगों की आँखों की जाँच करवायी

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत नेत्र जाँच शिविर में 9,562 लोगों की हुई  निःशुल्क जाँच : अनुराग ठाकुर
 
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  15-04-2023
 
केंद्रीय सूचना व प्रसारण एवम युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में चलने वाली अस्पताल-सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के 5 साल पूरे होने के अवसर पर हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला की उपस्थिति में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा अस्पताल के सौजन्य से ऊना के डीएवी सेंटेनरी कॉलेज में लगे मुफ़्त नेत्र जाँच शिविर में 6,380 लोगों की आँखों की जाँच करवायी और 4,875 नंबर वाले चश्मों का वितरण किया। इस 2 दिवसीय नेत्र जांच शिविर कार्यक्रम में कुल मिलाकर 9,562 लोगों के निःशुल्क जाँच कर 6,735 लोगों को निःशुल्क चशमों का वितरण किया। 
 
 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अस्पताल - सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूरे हो गये हैं। सेवा भाव के इसी 5 वर्ष पूर्ण होने पर आज ऊना के डीएवी सेंटेनरी कॉलेज क्षेत्र में स्वस्थ रहें सबके नेत्र कार्यक्रम के अन्तर्गत निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें देश भर के विख्यात अस्पतालों से 50 से भी ज्यादा नेत्र विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है और सही उपचार अनुसार लोगों को निशुल्क नंबर वाले चश्मे और दवाई भी दी जा रही है। ुंहपने कहा कि मैं हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का अपने व्यस्त समय में समय निकाल कर इस नेत्र जांच शिविर में आने के लिए ह्रदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूँ। 
 
 
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले कल भी क्षेत्र में स्वस्थ रहें सबके नेत्र कार्यक्रम के अन्तर्गत हमीरपुर के नेत्र जांच शिविर में कुल 3182 लोगों की डाक्टरों ने निशुल्क जांच करी और 1860 लोगों को नंबर वाले चश्मे भी निशुल्क दिए गये। आज ऊना में कल से भी ज़्यादा लोगों ने आकर अपना नेत्र जांच करवा कर इसको एक ऐतिहासिक शिविर बना दिया है। और आज ऊना में तो कल से भी ज्यादा भारी संख्या में लोग पहुंच कर अपनी जांच करवा रहे हैं और उन्हें निशुल्क चश्मे और दवाइयां दी जा रही हैं।