साहब ! हिमाचल की गाड़ियों से गुंडा टैक्स वसूलते है पंजाब के खनन माफिया
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 04-07-2021
पंजाब खनन माफिया की जबरन उगाही से परेशान हिमाचल प्रदेश क्रशर उद्योग इंदौरा के संचालक होशियारपुर जिला के मुकेरिया में पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से मिले।
इंदौरा संचालक रंजीत सिंह ने पत्रकारों को बताया पंजाब खनन माफिया हिमाचल से आने वाली क्रशर उद्योग की गाड़ियों से जबरन प्रति गाड़ी 10000 गुंडा टैक्स जबरन उगाही करता है और ऐसा न करने पर पंजाब खनन माफिया गुंडागर्दी पर उतर आता है और पंजाब प्रशासन से हिमाचल से आने वाली गाड़ियां गाड़ियों व उनके संचालकों पर एफआइआर दर्ज करवाने की धमकी देता है।
वहीं इंदौरा क्रशर संचालक रंजीत सिंह ने बताया हिमाचल से करीब 400 गाड़ी रोज क्रेशर उद्योग से निकलती है और लगभग हर महीने का पंजाब खनन माफिया 10000 प्रति गाड़ी के हिसाब से 4000000 रुपये उगाही कर रहा है और लगभग 12 करोड़ एक महीने का सरकार व प्रशासन को चूना लगा रहा है।
हमने हिमाचल में सारे मापदंडों को पूरा करके क्रशर उद्योग लगाए हैं और सरकार को टैक्स की अदायगी में रॉयल्टी दे रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी उनके साथ इस प्रकार का दक्का क्रशर संचालक बर्दाश्त नहीं करेंगे।वहीं क्रशर संचालकों का कहना है कि पंजाब का खनन माफिया बोलेरो गाड़ियों में भरकर गाड़ियों से उगाही करता है और उनको पैसे की रसीद भी नहीं देता और मारपीट करने में भी गुरेज नहीं करता।
ऐसे में क्रेशर संचालकों ने हिमाचल सरकार और पंजाब सरकार से न्याय की अपील की है। पूर्व उप मुख्यमंत्री पंजाब सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि सरकार और माफिया की मिलीभगत के कारण ही ऐसा हो रहा है।
सरकारी विभाग व प्रशासन को ही गाड़ी का चालान करना या उसे रोकने का अधिकार है जो भी खनन माफिया पंजाब में इस प्रकार का गोरख धंधा कर रहा है हमारी सरकार आते ही इनकी पूरी जांच करवाई जाएगी और सूद समेत इनसे सारी रकम वसूल की जाएगी।