सड़क पर आ गई कांग्रेस की लड़ाई , सुधीर शर्मा और नीरज भारती की लड़ाई पहुंची थाने 

कांगड़ा जिला में कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है

सड़क पर आ गई कांग्रेस की लड़ाई , सुधीर शर्मा और नीरज भारती की लड़ाई पहुंची थाने 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  11-02-2022
 
कांगड़ा जिला में कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। आज पूर्व विधायक वह पूर्व में मुख्य संसदीय सचिव रहे नीरज भारती को अपनी ही पार्टी के पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के खिलाफ बोलना महंगा पड़ गया। नीरज भारती द्वारा की गई टिप्पणी के बाद कांगड़ा पुलिस नीरज भारती को थाने ले गई और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
 
जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार को नीरज भारती और सुधीर शर्मा के समर्थकों के बीच फेसबुक पर एक दूसरे के खिलाफ जुबानी हमला चल पड़ा। इस दौरान सुधीर शर्मा के समर्थकों द्वारा नीरज भारती को धर्मशाला आने की खुली धमकी दी जाने लगी , जिसके चलते नीरज भारती धर्मशाला पहुंचे। नीरज भारती के धर्मशाला पहुंचते ही सुधीर शर्मा के समर्थकों ने पहले ही पुलिस को सूचित कर दिया  जिसके चलते पुलिस द्वारा नीरज भारती को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। पूर्व मुख्य सचिव और पूर्व विधायक नीरज भारती ने बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली की धर्मशाला पुलिस वालों से उलझने या कानून व्यवस्था को खराब करने का उनका कोई इरादा नहीं था। 
 
मैं अपनी जमीन को  देखने गया था , लेकिन नारद मुनि के गुंडे फेसबुक पर चैट कर रहे थे कि दम है तो धर्मशाला आ जाओ। अब दो कौड़ी के गुंडे नीरज भारती को बताएंगे कि उन्हें कहां आना है और कहां जाना है जिसके चलते मैं धर्मशाला आ गया। भारती द्वारा डाली गई पोस्ट में लिखा है कि मैं पुलिस ऑफिसर के कहने पर पुलिस गाड़ी में बैठ गया , क्योंकि मेरी लड़ाई हुई पुलिस वालों से नहीं थी बाकी अगर अभी भी किसी को कोई गलतफहमी है तो अब यही रहूंगा और कुछ दिनों बाद जिसको जो गलतफहमी है वह दूर कर दूंगा।
 
सोशल मीडिया पर लिखा कि ज्वाली मिलने आ कर देखे और एक बात और जैसे में आया हूं धर्मशाला वैसे किसी दिन अपने नारद मुनि को लेकर ज्वाली आ जाओ उनके स्वागत में कोई कमी नहीं रहेगी। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के बाद कांगड़ा जिला में राजनीति गरमा गई है। वही भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस का बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया। नीरज भारती की सोशल मीडिया पर धमकी के चलते पुलिस थाने ले गई और पूछताछ की जा रही है वहीं नीरज भारती के समर्थक भी वहां पहुंच गए।
 
सुधीर के समर्थकों और नीरज भारती के समर्थकों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की गई। अब देखना यह है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की गुटबाजी क्या गुल खिलाएगी।