साढ़े चार किलो खड़ी चढ़ाई में सड़क तक उठाकर लाना पड़ा मरीज
बढोल पंचायत के कुणा का बलिराम को मंगलवार सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ा तो ग्रामीणों को उसे सड़क तक पीठ पर उठा कर लाना पड़ा
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 17-11-2021
बढोल पंचायत के कुणा का बलिराम को मंगलवार सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ा तो ग्रामीणों को उसे सड़क तक पीठ पर उठा कर लाना पड़ा। कुणा गांव से सड़क तक कि दूरी करीब साढ़े चार किलोमीटर है।
सड़क तक पहुंचने केलिए कुणा गांव से खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। बलिराम की तबियत ज्यादा बिगड़ी तो ग्रामीण ने उसे साढ़े चार किमी की खड़ी चढ़ाई में। पीठ पर उठा कर सड़क तक पहुंचाया।
ग्रामीणों को मरीज को सड़क तक पहुंचने में जहां करीब दो घण्टे से अधिक का समय लग गया वहीं मरीज को उठाने वाले लगभग दर्जनभर लोगो के पसीने छूट गए।
ऐसा पहली बार नही हुआ है गांव में जब भी व्यक्ति बीमार पड़ता है तो उसे चारपाई व पीठ पर उठाकर ही सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। गंभीर रूप से बीमार कई मरीज तो सड़क तक पहुंचने से।
पहले ही दम तोड़ देते है। सरकारें जहां ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के जाल बिछाने के दावे करते नही थकती है वहीं सिरमौर जिले की बढोल पंचायत का अति दुर्गम कुणा आज भी सड़क से वंचित है।