हलाँ में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस चलाया सफाई अभियान
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 25-09-2020
शिक्षा खंड बकरास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस इस कोरोना काल में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ के कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी राम भज शर्मा ने बताया कि गत वर्ष की भांति थोड़ा फीका रहा क्योंकि गत वर्ष इस महान पर्व को मनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं विद्यालय के बाकी सभी विद्यार्थी भी उपस्थित रहे परंतु इस बार वैश्विक महामारी के चलते इस महान पर्व को मनाने के लिए मात्र विद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक ही मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश सरकार,शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशक चंडीगढ़,राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य अधिकारी डॉ. एच एल शर्मा,राष्ट्रीय सेवा योजना को विश्व भर में पहचान दिलाने वाले हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य समन्वयक व 2012 में शिक्षा विभाग के लिए महामहिम राष्ट्रपति से राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने वाले दिलीप ठाकुर के आदेशों की अनुपालना करते हुए सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश शर्मा,धर्मपाल शर्मा, देवराज शर्मा, दिलीप शर्मा, प्रताप चौहान, राजेंद्र सूर्यवंशी, आत्माराम ठाकुर, कपिल सरस्वती,कल्याण वर्मा, सुनील शर्मा, सेवादार रण सिंह पोजटा,दौलत राम शर्मा तथा जगपाल ठाकुर मौजूद रहे।