हाइड्रोपोनिक तकनीक से स्ट्रॉबेरी कल्टीवेशन में प्रगतिशील किसान युसूफ ने स्थापित किया नया कीर्तिमान

ऊना के प्रगतिशील किसान युसूफ खान ने स्ट्रॉबेरी की पैदावार के लिए एक नया प्रयोग कर सबको हैरत में डाल दिया है। युसूफ ने हाइड्रोपोनिक तकनीक में नए प्रकार का तड़का

हाइड्रोपोनिक तकनीक से स्ट्रॉबेरी कल्टीवेशन में प्रगतिशील किसान युसूफ ने स्थापित किया नया कीर्तिमान

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    06-02-2022

ऊना के प्रगतिशील किसान युसूफ खान ने स्ट्रॉबेरी की पैदावार के लिए एक नया प्रयोग कर सबको हैरत में डाल दिया है। युसूफ ने हाइड्रोपोनिक तकनीक में नए प्रकार का तड़का लगाते हुए अब स्टैग्नेटिड वाटर में स्ट्रॉबेरी कल्टीवेशन का सफल परीक्षण किया है। 

जिसके लिए किसान युसूफ खान ने पहले प्रयोग के तौर पर 5 पौधे लगाए थे। जिनमें अधिकतर पौधों के सफल रहने के बाद इसका पहला कमर्शियल परीक्षण किया गया। स्टैग्नेटिड वाटर में हाइड्रोपोनिक का तकनीक से स्ट्रॉबेरी का उत्पादन परीक्षण के तौर पर सफल रहा है। 

इतना ही नहीं पहले ही परीक्षण में आने वाले 15 से 20 दिन में बंपर फसल होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। कृषि कारोबार में हाइड्रोपोनिक स्टैग्नेटिड वाटर तकनीक का इस्तेमाल इससे पहले कभी नहीं हुआ। मजेदार बात यह है कि इस तकनीक में बिजली का खर्च भी शून्य है। रुके हुए पानी में न तो किसी पंप की जरूरत है और न ही किसी कूलिंग डिवाइस की आवश्यकता। 

सीजनल क्रॉप में केवल मात्र न्यूट्रिएंट्स डालने का ही इसमें खर्च आएगा। इस तकनीक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इससे लगने वाला फल बहुत बहुत ही हेल्दी है। प्रगतिशील किसान युसूफ खान ने बताया कि उन्होंने स्टैग्नेटिड वाटर हाइड्रोपोनिक तकनीक से स्ट्रॉबेरी लगाने का कमर्शियल परीक्षण किया है जो कि कामयाब रहा है और स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए यह एक अच्छी विधि है।