हादसा : ब्रेक फेल होने से पैरापिट से टकराकर पलटी गाड़ी , चालक की मौत
नेशनल हाई-वे-205 चंडीगढ़-मनाली हाई वे पर स्वारघाट से चार किलोमीटर की दुरी पर ब्रेक फ़ैल होने से टकराकर पलटी गाड़ी
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 02-06-2022
नेशनल हाई-वे-205 चंडीगढ़-मनाली हाई वे पर स्वारघाट से चार किलोमीटर की दुरी पर ब्रेक फ़ैल होने से टकराकर पलटी गाड़ी। धारकांशी में साहिनबाग दिल्ली से मनाली जा रहे पिकअप वाहन की ब्रेक फेल हो गई और वाहन अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकरा गया और पलट गया।
इस हादसे में वाहन चालक को नालागढ़ अस्पताल के लिए ले जाया गया, लेकिन रस्ते में ही उसकी मौत हो गयी। जबकि अन्य दो घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए नालागढ़ एफआरयू में भर्ती कराया गया है।
बताते है कि पिकअप में कुल छह लोग थे। इनमे से चालक के साथ दो लोग बैठे हुए थे, और पीछे तीन लोग सवार थे। पीछे बैठे तीन लोग सुरक्षित हैं। सभी घायलों को सीएचसी स्वारघाट की एम्बुलेंस में एफआरयु नालागढ़ ले जाया गया। आपको बता दे की ये लोग कारपेंटर का काम करते थे और मनाली ठेकेदार के पास लकड़ी का काम करने जा रहे थे।
पिकअप वाहन में प्लाई बोर्ड व अन्य लकड़ी और जरुरी सामान भी भरा हुआ था। मृतक पिकअप चालक की पहचान मोमहीन उम्र 29 वर्ष पिता का नाम कलवा चितवाना के रूप में की जा रही है। चालक मेरठ उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।
घायलों में राशिद पुत्र अनवर तथा इरशाद अहमद पुत्र तामीर हुसैन जो की चितवन मेरठ उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। जिनकी उम्र 25 व 29 बताई जा रही है।