हम नशा नहीं खेल सिखाएंगे थीम के साथ ऐतिहासिक चौगान मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
नाहन शहर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में माँ रेणुका क्रिकेट क्लब द्वारा हम नशा नहीं खेल सिखाएगी थीम के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
डीसी करेंगे पांच दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ,माँ रेणुका युवा क्लब कर रहा आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 03-02-2023
नाहन शहर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में माँ रेणुका क्रिकेट क्लब द्वारा हम नशा नहीं खेल सिखाएगी थीम के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है 5 दिवसीय इस प्रतियोगिता का 4 फरवरी को प्रतियोगिता का शुभारंभ डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम द्वारा किया जाएगा।
मीडिया को जानकारी देते हुए क्लब के मुख्य सलाहकार विनोद ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य मकसद युवाओं को खेलों की तरफ ले जाना है जो मौजूदा समय में नशे की चपेट में आ रहा है।
उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्रामीण इलाकों में किया जाता है वही नाहन शहर में भी लगातार 7वीं बार यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में आने वाले सभी खिलाड़ियों से नशे का सेवन न करने की अपील की जाती है और उन्हें खेलों से जोड़ने का एक प्रयास क्लब द्वारा किया जाता है।
उन्होंने कहा कि विजेता टीमों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। 4 फरवरी को शुरू हो रही इस प्रतियोगिता का 8 फरवरी को समापन होगा।
बाईट : विनोद ठाकुर : मुख्य सलाहकार मां रेणुका क्रिकेट क्लब