हिमाचल के अस्पतालों की ओपीडी बंद, कार्यालयों में मौजूद रहेगा 50 फीसदी स्टाफ

हिमाचल के अस्पतालों की ओपीडी बंद, कार्यालयों में मौजूद रहेगा 50 फीसदी स्टाफ

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   22-March-2020

हिमाचल में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले आने के बाद जयराम सरकार और सख्त हो गई है। सरकार ने अगले आदेश तक आईजीएमसी, टांडा और नेरचौक मेडिकल कॉलेज की ओपीडी बंद करने का फैसला लिया है।

इन तीनों अस्पतालों में कोरोना के मरीज रखे जाने हैं और साथ ही यहां पर टेस्ट फैसिलिटी है, ऐसे में स्टाफ पर दबाव कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा सभी सरकारी व निजी कार्यालयों, उद्योगों व फैक्ट्रियों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी स्टाफ घटाकर 50 फीसदी करने के निर्देश दिए हैं।

कांगड़ा जिले में विदेश से आए जिन दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, उनके संपर्क में दिल्ली से हिमाचल तक 50 लोग आए थे।

सरकार ने इसकी मैपिंग कर उन्हें 14 दिन घर में रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उनका स्वास्थ्य विभाग की टीमों से सीधा संपर्क करा दिया गया है।

यदि किसी की तबीयत खराब होती है या फिर उसमें कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो उसका टेस्ट कराया जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश के बाहर से जो भी हिमाचली आ रहे हैं, उन्हें भी 14 दिन तक घरों में रहने को कहा गया है।

ऐसे लोग घर में रहें, इसे सुनिश्चित करने के लिए अब ग्राम पंचायतों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद ली जाएगी।

बताया कि शनिवार को 12 नए केस टेस्ट किए गए और सभी निगेटिव पाए गए थे। आज तक 1030 केस सर्विलांस में रखे गए।

उनमें 387 ने 28 दिन का निगरानी का समय पूरा कर लिया। 515 अब भी सर्विलांस में हैं।