यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-10-2021
हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव छात्र की मौत से पूरे प्रदेश में दहशत फेल गई है। जानकारी के मुताबिक जिला कांगड़ा में एक कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थी की मौत हो गई है।
प्रदेश अभी तक कुल 126 विद्यार्थी संक्रमित हुए हैं। गुरुवार को 14 विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए। 89 मामले अभी भी सक्रिय हैं। शिक्षा विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को कांगड़ा जिले में नौ, मंडी में तीन और ऊना-हमीरपुर में एक-एक विद्यार्थी को कोरोना संक्रमण हुआ है।
शिमला, बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, सोलन और सिरमौर जिले के स्कूलों में गुरुवार को कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं आया।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिला कांगड़ा में जिस विद्यार्थी की कोरोना संक्रमित होने के चलते मौत हुई है, वह विद्यार्थी 12 अक्टूबर से स्कूल नहीं आया है। उधर, गुरुवार को आठवीं से 12वीं कक्षा में 66 फीसदी विद्यार्थियों ने हाजिरी भरी।
प्रदेश में पांचवीं से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाने का फैसला दिवाली के बाद होगा। उपचुनावों के चलते सरकार अभी छोटी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं है।
कोरोना संक्रमण के मामले नहीं बढ़े तो आठ नवंबर से पांचवीं से सातवीं कक्षा के लिए भी स्कूल नियमित खुल सकते हैं। आगामी फैसले तक प्रदेश में आठवीं से जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं स्कूलों में जारी रहेंगी।
चार नवंबर को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान स्कूलों में पांच दिन का अवकाश रहेगा। ऐसे में सरकार अभी पांचवीं से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाने के लिए तैयार नहीं है। दिवाली के बाद अगर कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज हुई तो स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू हो सकती हैं।
शिक्षा विभाग स्कूल खोलने के लिए सरकार के फैसले के इंतजार में है। अभी स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तय नियमों का पालन करवाने के लिए उप निदेशकों की जिम्मेवारियां तय की हैं।
इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशालय ने जिला अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। उधर, स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगाने को आठवीं से जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।