यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 04-05-2021
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भारी बारिश ने तबाही मचाई हैै। जिले की ग्रांम पंचायत पल्यूर में मंगलवार सुबह करीब सात बजे भारी बारिश के बाद साहो पल्यूर नाले में अचानक पानी का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया। जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा गई।
बताते है कि चंबा के लिल्ह के पास बादल फटा है जिसके चलते नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया है। एक गोशाला क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, किसानों की जमीनों पर तेज बहाव से नालियां बन गईं। खेतों में आलू, मक्की आदि की फैसलों को नुकसान पहुंचा हैै। पल्यूर पंचायत में लोगों के घरों और गोशाला में पानी भर गया। वहीं, पल्यूर के गणजी में दो कारें भी मलबे में दब गई हैं।
जिला परिषद सदस्य सदस्य मनोज कुमार ने कहा कि नाले में बढ़े जलस्तर से पेयजल पाइपलाइन भी फट गई। बारिश से जगह जगह भूस्खलन से एनएच सहित जिला के 23 मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बाधित है। नायब तहसीलदार हंसराज ने कहा कि नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।