हिमाचल को ड्रग फ्री स्टेट बनाने के लिए कार्य करें पुलिस , राज्यपाल ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
हिमाचल प्रदेश को किसी भी सूरत में नशे की भूमि नहीं बनने देंगे। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि मेरी प्राथमिकता रहेगी कि प्रदेश को नशा मुक्ति के लिए तैयार किया जाए। हर स्तर पर सबके सहयोग से इस अभियान को सफल बनाया जाएगा। राज्यपाल नशीली दवाओं के सेवन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-03-2023
हिमाचल प्रदेश को किसी भी सूरत में नशे की भूमि नहीं बनने देंगे। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि मेरी प्राथमिकता रहेगी कि प्रदेश को नशा मुक्ति के लिए तैयार किया जाए। हर स्तर पर सबके सहयोग से इस अभियान को सफल बनाया जाएगा। राज्यपाल नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी को लेकर राजभवन में आयोजित हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों की एक बैठक की।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब उनकी भेंट हुई उन्होंने भी नशे के खिलाफ कार्य करने की उनसे बात कही। उन्होंने देवभूमि से नशामुक्ति की अपेक्षा की है, जिसके लिए हम सबको ईमानदारी से प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रसन्नता जताई की कि राज्य पुलिस विभाग द्वारा मादक पदार्थों के सेवन, उसके भयावह परिणामों तथा उनकी अवैध तस्करी के बारे में समाज में जागरूकता फैलाने के लिए व्यापक तौर पर कार्य किया जा रहा है।
राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन के लिए भी जाना जाता है। पर्यटन से अर्थव्यवस्था सुदृढ़ बनती है , लेकिन पर्यटन की आड़ में प्रदेश को नशे की भूमि नहीं बनने दिया जा सकता। इस बारे में पड़ोसी राज्य की सरकारों के साथ स्थापित संवाद अत्यंत लाभकारी साबित हो सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा आरंभ किए अभियान के तहत सुझाए गए पांच समाधानों को भी जारी किया। इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए दस पुलिस अधीक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए तथा नशे से निपटने को लेकर तैयारियों के बारे में भी बताया।