हिमाचल के दर्जनों निजी कॉलेजों और कोचिंग सेंटरों में कई अनियमितताओं का खुलासा
हिमाचल के दर्जनों निजी कॉलेजों और कोचिंग सेंटरों में कई अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। इन शैक्षणिक संस्थानों का निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग की टीम ने निरीक्षण .......
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-10-2021
हिमाचल के दर्जनों निजी कॉलेजों और कोचिंग सेंटरों में कई अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। इन शैक्षणिक संस्थानों का निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग की टीम ने निरीक्षण किया है।
निरीक्षण में टीम को पता चला है कि इन निजी संस्थानों ने पढ़ाई के लिए भवन कोई और दिखाया और विद्यार्थियों की पढ़ाई कहीं और कराई जा रही है। यही नहीं प्रदेश सरकार ने इन कॉलेजों के लिए फीस कुछ निर्धारित की थी और कॉलेज प्रबंधन ने इससे अधिक फीस वसूली है।
हिमाचल निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग की अभी तक की प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है। आयोग के सूत्रों से मालूम हुआ है कि प्रदेश विश्व विद्यालय से फैकल्टी की अनुमति लिए बिना कॉलेजों में नियमों-कायदों को दरकिनार कर कई कोर्स चलाए जा रहे हैं।
निजी कॉलेजों में कोई भी कोर्स चलने से पहले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से अनुमति लेना अनिवार्य है। इन शिक्षण संस्थानों में कई तरह की अन्य अनियमितताएं भी सामने आ रही हैं। इन संस्थानों में शिक्षकों की तैनाती भी योग्यता के अनुसार नहीं है।
सरकार के तय फीस ढांचे को नजरअंदाज करके ज्यादा फीस वसूलने के मामले भी सामने आ रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश के 458 निजी कॉलेजों की आयोग सभी पहलुओं को लेकर जांच कर रहा है। प्रदेश के 120 निजी डिग्री कॉलेजों, 70 बीएड कॉलेजों, दस निजी नर्सिंग कॉलेजों और निजी कोचिंग सेंटरों को जांच के दायरे में रखा है।
हिमाचल निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक ने कहा कि आयोग कुल 458 निजी कॉलेजों सहित कोचिंग सेंटरों की विस्तृत जांच कर रहा है। इन निजी कॉलेजों और कोचिंग सेंटरों की अनियमितताओं की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।