हिमाचल के नौ महाविद्यालयों का बदलेगा रंग रूप , हर कॉलेज को मिलेगा एक-एक करोड़
हिमाचल प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में चल रहे नौ कालेज को उत्कृष्ट कालेज का दर्जा दिया गया है।
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-12-2021
हिमाचल प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में चल रहे नौ कालेज को उत्कृष्ट कालेज का दर्जा दिया गया है। यह सामान्य कॉलेज से पूरी तरह अलग होंगे। कॉलेजों को मार्डन लुक दी जाएगी। कैंपस, भवन की दीवारों से लेकर क्लास रूम तक का प्रारूप बदलेगा। इन कालेज का रंग भी अलग ही होगा। पूरे भवन का एक ही रंग होगा, ताकि दीवारों से ही कालेज की उत्कृष्टता झलके।
कैंपस की बाहरी दीवारों पर पेंटिंग भी बनाई जाएंगी। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेजों को उत्कृष्ट बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है। हर कालेज को 1-1 करोड़ रुपये जारी होंगे। सभी कालेज भवन बाहर से लेकर अंदर तक एक रंग के होंगे। इन कॉलेजों में फर्नीचर भी एक जैसी खरीदना होगा। सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों पर 20-20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
पिछले एक साल से उत्कृष्ट कालेज बनाने की प्रक्रिया चल रही थी। पिछले महीने निदेशालय में आयोजित बैठक में इसका प्रारूप भी तैयार किया गया था। जिसके बाद इसकी अधिसूचना जारी की गई है। उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक डॉक्टर अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि उत्कृष्ट कॉलेजों में शिक्षा की तकनीक उपलब्ध होगी। छात्रों को आधुनिक सुविधाएं देने का प्रयास किया जाएगा।
कॉलेज के गेट पर इलेक्ट्रॉनिक नोटिस बोर्ड लगाया जाएगा। विद्यार्थियों को कॉलेज से संबंधित हर तरह की जानकारी इस बोर्ड पर उपलब्ध होगी। कालेजों में वर्चुअल कक्षाएं लगेंगी। नए विषयों को शुरू किया जाएगा, ये रोजगार आधारित होंगे।
इन कॉलेजों में करियर और गाइडेंस सेल को मजबूत बनाया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। पुस्तकालयों में सुधार किया जाएगा। वेबसाइट की सुविधा दी जाएगी। विद्यार्थियों की हाजिरी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से लगाई जाएगी। ई रिसोर्स का प्रयोग भी किया जाएगा।
उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक डॉक्टर अमरजीत शर्मा का कहना है हिमाचल में नौ उत्कृष्ट कालेज बनाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। कॉलेज में हर तरह की सुविधाएं होंगी। इसका रंग भी अलग होगा। कालेज प्राचार्यों के साथ हुई बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा की गई थी।
हिमाचल के ये कालेज बनें उत्कृष्ट महाविद्यालय
राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर , राजकीय महाविद्यालय अम्ब जिला ऊना , राजकीय महाविद्यालय चंबा , राजकीय महाविद्यालय थुरल जिला कांगड़ा , राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट जिला मंडी , राजकीय महाविद्यालय ठियोग, जिला शिमला , राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां, जिला कांगड़ा , राजकीय महाविद्यालय ढलियारा जिला कांगड़ा को उत्कृष्ट कालेज बनाये गए है।