हिमाचल को बनाएंगे औद्योगिक हब, 15 हजार करोड़ के निवेश को उतारा जाएगा धरातल पर : विक्रम सिंह ठाकुर
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 15-09-2021
उद्योग, परिवहन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि 15 हजार करोड़ रुपए के और निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के साथ-साथ हिमाचल को देश का बेहतरीन औद्योगिक हब बनाने के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है।
इस उद्देश्य की पूर्ति में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट अत्यंत सफल रही है। उन्होंने कहा कि इस मीट के माध्यम से राज्य ने 95 हजार करोड़ रुपए निवेश के उद्योग स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए।
इनमें से 15 हजार करोड़ रुपए निवेश को धरातल पर उतारने के लिए पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की जा चुकी है। शीघ्र ही द्वितीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी।
उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की योजनाओं के विषय में प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं महाविद्यालयों में जागरूकता शिविर आयोजित करें।
यह बात उन्होंने नौणी विवि में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जागरूकता शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार प्रदाता बनाने की दिशा में अग्रसर है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की अनेक योजनाएं युवाओं को स्वरोजगार एवं रोजगार प्रदान करने में अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।