शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए खेलों पर ध्यान दें युवा : हर्षवर्धन चौहान
खेलों से युवाओं का शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है। युवाओं को खेल गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 29-12-2021
खेलों से युवाओं का शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है। युवाओं को खेल गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। यह बात शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत नाया के नाया गाँव में क्रिकेट , यूथ, खेल एवं सांस्कृतिक क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कही।
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि जिला सिरमौर की गिरी पार के युवा दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहे हैं इसका मुख्य मुख्य कारण युवाओं का खेल के प्रति रुझान है। उन्होंने कहा कि हाल ही में शिक्षा विभाग में गिरी पार क्षेत्र के कई युवाओं की पोस्टिंग हुई है जिसके चलते निरंतर युवा आगे बढ़ रहे हैं।
नाया में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में हर्षवर्धन चौहान ने चामड़ी खड्ड से नाया के लिए उठाऊ पेयजल योजना को बजट उपलब्ध करवाने के हामी भरी। साथ ही उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि युवा खेल गतिविधियों को बढ़ावा दें ताकि नशे जैसी कुरीति से युवा दूर रह सके। उन्होंने कहा कि जब युवा खेलेगा तो उसका ध्यान नशे पर नहीं जाएगा।
चौहान ने कहा कि शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने विधायक निधि से ही अधिकतर कार्य करवाए हैं , लेकिन भाजपा सरकार का रुझान विकास की ओर नहीं है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पिछले 4 वर्षों में केवल कांग्रेस के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के ही पीते काटे है।
इस अवसर पर क्रिकेट, यूथ, खेल एवं सांस्कृतिक क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि क्लब द्वारा पिछले 10 वर्षों से लगातार खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है। सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि गांव के विकास में युवाओं का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत नाया के युवा जहां खेलों में अग्रणी रहे हैं वहीं आसपास के इलाकों के युवाओं के लिए भी खेल के अच्छे अवसर मिल रहे हैं।
इस अवसर पर शिलाई कांग्रेस मंडल अध्यक्ष सीताराम शर्मा , भवन सिंह चौहान, नाया पंचायत के प्रधान खजान सिंह , कमलेश शर्मा , मामराज , गीता राम , जेपी शर्मा समेत अन्य सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर गांव की महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया जिसमें विधायक ने भी रासा नृत्य में हिस्सा लिया।