हरियाणा के सीएम बोले बड़ा दृष्टिकोण रखें लोग भाजपा को करे समर्थन
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सिरमौर जिला की नाहन विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित किया जहां सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी उम्मीदवार डॉ राजीव बिंदल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया
सीएम खट्टर बोले भाजपा हिमाचल में बदलेंगी सता परिवर्तन का रिवाज,
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-10-2022
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सिरमौर जिला की नाहन विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित किया जहां सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी उम्मीदवार डॉ राजीव बिंदल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।
नाहन विधानसभा क्षेत्र के धौला कुआं में भाजपा विजय संकल्प रैली आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया अपने संबोधन के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहां की बड़ा दृष्टिकोण रखकर लोग इस बार भाजपा को समर्थन करें।
खट्टर ने कहा कि कुछ कांग्रेसी नेता बार-बार सत्ता बदलने का दावा कर रहे हैं मगर हिमाचल में इस बार फिर से भाजपा की सरकार बन रही है। खट्टर ने कहा कि हिमाचल में बारी-बारी का रिवाज बदलने वाला है और अब सिर्फ भाजपा की भी बारी आएगी।
उन्होंने रैली में पहुंचे लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी के हर उम्मीदवार को जिताने के लिए कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत करें। संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भी तारीफ की और कहा कि जयराम ठाकुर एक सरल स्वभाव व आम आदमी की बात सुनने वाले मुख्यमंत्री है।
वहीं उन्होंने दावा किया कि इस बार नहान विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर भाजपा उम्मीदवार डॉ राजीव बिंदल तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाने वाले है उन्होंने कहा कि नहान सीट पर भाजपा की जीत तय है और यह लक्ष्य अब जीत का आंकड़ा बढ़ाना है।
संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री खट्टर ने हरियाणा में भी फिर से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया उन्होंने कहा कि पिछले 8 साल से हरियाणा में भाजपा की सरकार चल रही है और 2024 में भी हरियाणा के भीतर भाजपा की सरकार बनना फिर तय है।
उन्होंने कहा कहा कि जिस भी राज्य में अब भाजपा की सरकार बन रही है वह 15 से 20 साल तक हटने वाली नहीं है। क्योंकि भाजपा शासित सरकारों को केंद्र में कुशल नेतृत्व मिला हुआ है।