यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-11-2020
हिमाचल चुनाव आयोग पहली बार पंचायतीराज संस्थाओं और स्थानीय शहरी निकायों के चुनाव में स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाएगा। आयोग कोरोना काल में पंचायतीराज संस्थाओं और निकायों के चुनाव कराएगा। इसके लिए चुनाव ड्यूटी में स्वास्थ्य कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएंगी।
राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार आयोग को मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। इससे निपटने के लिए आयोग को इस बार स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवाएं भी लेनी पड़ेंगी। इसके लिए आयोग के अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग से मामला उठाया है।
स्वास्थ्य विभाग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मतदान के दौरान तैनात की जानी हैं। मतदान से पहले वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जानी है। इसके अलावा अगर कोई कोरोना पॉजिटिव वोटर आता है तो उसके लिए आयोग को मतदान के लिए अलग से व्यवस्था करनी पड़ेगी।