हिमाचल के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन होगी नौवीं से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाएं 

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन होगी नौवीं से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाएं 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   05-09-2021

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाएं ऑनलाइन ही ली जाएंगी। मंत्रिमंडल ने अभी स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए बंद रखने का फैसला लिया है।

ऐसे में शनिवार से 14 सितंबर तक जारी रहने वाली फर्स्ट टर्म परीक्षाएं आने वाले दिनों में भी ऑनलाइन ही होंगी। शनिवार को नौवीं और दसवीं कक्षा की अंग्रेजी विषय और जमा एक और जमा दो कक्षा की राजनीति शास्त्र, फिजिक्स और बिजनेस स्टडी विषय की ऑनलाइन परीक्षा हुई।

तीन घंटे की परीक्षा में विद्यार्थियों से 40 फीसदी ऑब्जेक्टिव और 60 फीसदी सब्जेक्टिव सवाल पूछे गए। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की विद्यार्थियों ने मोबाइल फोन से फोटो खींचकर वापस भेजा। 

एक-दो दिन के भीतर उत्तर पुस्तिकाओं को अभिभावकों के माध्यम से संबंधित शिक्षकों के पास जमा करवाना होगा। ऑनलाइन परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को पासवर्ड से बंद पीडीएफ फाइल के तौर पर प्रश्नपत्र व्हाट्सएप से भेजे गए।

परीक्षा से कुछ देर पहले शिक्षकों ने पासवर्ड को विद्यार्थियों से साझा किया। विद्यार्थियों को तीन घंटे के निर्धारित समय में परीक्षा पूरी करने को कहा गया है। आने वाले दिनों में भी अब इसी तर्ज पर परीक्षाएं ली जाएंगी। 

मंत्रिमंडल की बैठक में विद्यार्थियों को छह सितंबर से स्कूलों में बुलाया जा सकता है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने ऑफलाइन परीक्षाएं लेने की व्यवस्था भी की थी।

अब कैबिनेट का फैसला आने के बाद निदेशालय ने ऑनलाइन ही परीक्षाएं लेने के उपनिदेशकों को लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं।