आंगनबाड़ी केंद्र ज्वालापुर में पोषण माह के अंतर्गत पोषण दिवस एवं प्रधानमंत्री मातृत्व सप्ताह का विशेष आयोजन 

आंगनबाड़ी केंद्र ज्वालापुर में पोषण माह के अंतर्गत पोषण दिवस एवं प्रधानमंत्री मातृत्व सप्ताह का विशेष आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   05-09-2021

रविवार को ग्राम पंचायत निहालगढ़ के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ज्वालापुर वार्ड नम्बर एक में पोषण माह के अंतर्गत पोषण दिवस एवं प्रधानमंत्री मातृत्व सप्ताह का एक विशेष आयोजन किया गया। 

इसमें ग्राम पंचायत प्रधान सोनिया व वार्ड सदस्य रणजीत सिंह ने सभी को बधाई दी और कहा कि यह खुशी की बात है कि अब बेटियों के लिए भी हिमाचल सरकार कई अन्य योजनाएं लागू कर रही है।

इस मातृत्व सप्ताह के आयोजन के दौरान पोषण एवं पीएमएमवी. आई वृत पर्यवेक्षक इंद्रजीत कौर ने विभागीय स्कीमों जैसे शगुन योजना,बेटी है अनमोल आदि अन्य योजनाओं के अंतर्गत राशि 12000 से बढ़कर 21000 हो गई है जो सभी के लिए ख़ुशी की बात है।

इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय महिलाओं द्वारा बनाये गए स्थानीय व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान सोनिया, वार्ड सदस्य रणजीत सिंह, बबली देवी, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थी, गर्भवती महिलाएं व अन्य स्थानीय महिलाएं आदि शामिल रहे।