हिमाचल की संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य को बचाने में रहेंगे सदैव तत्पर : एसडीएम
प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 15-04-2021
5 अप्रैल को समूचे हिमाचल प्रदेश में हिमाचल दिवस मनाया गया। हालांकि कोविड-19 के चलते कोई बड़ा समारोह नहीं हो पाया। छोटे कार्यक्रम करवाए गए जिसमें की कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य रहा।
हिमाचल प्रदेश अपनी प्राकृतिक सौंदर्य और संस्कृति के लिए विश्व भर में विख्यात है। हिमाचल प्रदेश राज्य का गठन 15 अप्रैल 1948 को हुआ और हिमाचल निर्माता डॉ यशवंत सिंह परमार रहे।
पांवटा साहिब में एसडीम कार्यालय में सभी आला अफसरों ने एसडीएम की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण की। अफसरों को शपथ दिलाई गई कि वह हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और यहां के कल्चर का बढ़ावा देने के लिए तत्पर रहेंगे और करुणा महामारी के चलते सभी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए जनता को जागरूक करेंगे।
इस शपथ ग्रहण समारोह में कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए सख्त आदेश दिए गए थे। वही डीएसपी पावटा वीर बहादुर सिंह, वीडियो गौरव धीमान, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी, नगर परिषद चेयरपर्सन निर्मल कौर, वाइस चेयरमैन ओपी कटारिया आदि मौजूद रहे।