हिमाचल प्रदेश में 20 हजार लोग दमा, शुगर और तपेदिक रोग से ग्रस्त
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-01-2021
हिमाचल प्रदेश में 20 हजार लोग दमा, शुगर और तपेदिक रोग से ग्रस्त हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नवंबर और दिसंबर में कोविड मरीजों की पहचान के लिए हिम सुरक्षा अभियान चलाया था। इसमें कोविड से ज्यादा लोग अन्य बीमारियों से ग्रस्त पाए गए।
अब स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में बुलाया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से करीब 65 लाख लोगों की स्कैनिंग की गई। इनमें कुछेक मरीज कोविड पॉजिटिव मिले, जबकि ज्यादातर लोग अन्य बीमारियों से ग्रस्त पाए गए।
करीब 20 हजार लोग दमा, शुगर और टीबी की बीमारी से ग्रस्त पाए गए हैं। इनमें टीबी मरीजों को अस्पताल बुलाकर उनकी काउंसलिंग की जाएगी। उसके बाद दवा घर पर ही भेजी जाएगी।
दमा और शुगर के भी कई ऐसे ही मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि आधुनिक लाइफ स्टाइल के चक्कर में हिमाचल के लोग कई बीमारियों से ग्रसित हो चुके हैं।
आरामदायक जीवनयापन के लिए अनजाने में ही हिमाचल के लोग शुगर, बीपी और दमा का मरीज बनते जा रहे हैं, जबकि टीबी के मरीज भी इसी वजह से बढ़ रहे हैं। इसके अलावा बाहरी खानपान भी बीमारियों के पैदा होने का मुख्य कारण बन रहा है।