शिक्षा मंत्री ने प्राइवेट स्कूल-कालेजों की मनमानी पर फिर से दिखाई तल्खी, कहा ट्यूशन फीस ही लें

शिक्षा मंत्री ने प्राइवेट स्कूल-कालेजों की मनमानी पर फिर से दिखाई तल्खी, कहा ट्यूशन फीस ही लें

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   11-07-2020

प्राइवेट स्कूल-कालेजों की मनमानी पर एक बार फिर से शिक्षा मंत्री ने तल्खी दिखाई है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कैबिनेट मीटिंग के बाद कहा कि प्राइवेट स्कूल अभिभावकों से पिछले साल की ही ट्यूशन फीस लें। 

इसके साथ ही जो स्कूल ऑनलाइन एजुकेशन छात्रों को दे रहे है, वे ही ट्यूशन फीस लेने के लिए लिजीबल है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इसके साथ ही यह भी कहा कि राज्य के प्राइवेट विवि भी टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ के वेतन को भी न रोकें।

 शुक्रवार को छात्र अभिभावक मंच के प्रदर्शन के बाद उच्च शिक्षा निदेशक ने निजी स्कूलों को पत्र जारी कर कोरोना संकट में सिर्फ ट्यूशन फीस लेने के आदेश दिए हैं।  

उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार ने तीन महीने की एक साथ फीस लेने की जगह मासिक आधार पर फीस लेने को कहा है। निदेशालय के पास शिकायतें आई हैं कि कुछ निजी स्कूल अभिभावकों पर मनमानी फीस जमा करने को दबाव बना रहे हैं। 

कई स्कूलों ने ट्यूशन फीस के अतिरिक्त अन्य चार्ज जमा न करने पर बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं भी बंद कर दी हैं। इन बच्चों को छात्रों के लिए बनाए गए स्टडी ग्रुप से भी बाहर कर दिया है। 

अभिभावकों को बार-बार फीस जमा करने के लिए मैसेज भेजकर प्रताडि़त भी किया जा रहा है। ऐसे में अब निदेशालय सख्ती बरतेगा।