हिमाचल प्रदेश में दो रुपये किलो सस्ता मिलेगा गेहूं बीज , कोविंद के बीच सरकार ने दी राहत
यंगवार्ता न्यूज - मंडी 24-09-2020
कृषि विभाग ने गेहूं बीज के दाम दो रुपये किलो कम कर दिए हैं। 2019 में कृषि केंद्रों में बीज 33 रुपये प्रतिकिलो बिका था। इस वर्ष 31 रुपये किलो बिक रहा है। बीज की कीमतें कम होने से किसानों ने राहत की सांस ली है। कोरोना काल में लोगों का खेतीबाड़ी की ओर रुझान बढ़ा है।
कृषि विभाग के पास बीज की भारी डिमांड है।इस कारण विभाग ने पिछले साल की अपेक्षा इस बार पांच सौ क्विंटल अधिक बीज की मांग दी है। कुल 12 हजार क्विंटल बीज की डिमांड में आठ हजार क्विंटल बीज विभाग के पास पहुंच चुका है।
कृषि केंद्रों में गेहूं के बीज की बिक्री शुरू हो गई है। अभी 4 हजार क्विंटल बीज और आना है। गेहूं की बिजाई 15 अक्तूबर से शुरू होनी है। कृषि विभाग में पांच प्रकार के गेहूं बीज की किस्में पहुंच चुकी हैं। जिसमें एचडी -3048, डब्ल्यूएच 1105, 725, 88 नंबर और साधारण बीज है। बीज की इन किस्मों को जरूरत के हिसाब से अभी तक सराज और पधर भेजा गया है।