हिमाचल पुलिस के आर्केस्ट्रा हारमनी ऑफ द पाइन्स को डीजीपी डिस्क अवार्ड से मिला सम्मान
हिमाचल पुलिस के आर्केस्ट्रा हारमनी ऑफ द पाइन्स ने नई उपलब्धि हासिल की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने हारमनी ऑफ द पाइन्स को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-10-2022
हिमाचल पुलिस के आर्केस्ट्रा हारमनी ऑफ द पाइन्स ने नई उपलब्धि हासिल की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने हारमनी ऑफ द पाइन्स को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया है।
इस पुरस्कार के लिए हारमनी ऑफ द पाइन्स ने डीजीपी बीपीआरडी बालाजी श्रीवास्तव और डीजीपी हिमाचल संजय कुंडू का आभार जताया है। हारमनी ऑफ द पाइन्स आर्केस्ट्रा बैंड के प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि हार्मनी ऑफ द पाइन्स के हम सभी सदस्य बहुत आभारी और धन्य महसूस कर रहे हैं।
हारमनी ऑफ द पाइन्स को गृह मंत्रालय नई दिल्ली से प्रशस्ति प्रमाण पत्र के साथ बीपीआरडी डीजीपी डिस्क पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बता दें कि कलर टीवी शो हुनरबाज के ग्रैंड फाइनल में पहुंचने पर हारमनी ऑफ द पाइन्स को देशव्यापी प्रसिद्धि मिली है। आर्केस्ट्रा में 15 सदस्य हैं। ''
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2016 में हारमनी ऑफ द पाइन्स को दुनिया में कहीं भी अपनी वर्दी में परफॉर्म करने की इजाजत दे दी थी। बैंड को दो साल पहले काफी प्रोत्साहन मिला, जब संजय कुंडू ने पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाला।
दरअसल उनकी हारमनी ऑफ द पाइन्स में विशेष दिलचस्पी थी। डीजीपी ने बैंड के अभ्यास के लिए बेहतरीन उपकरण उपलब्ध कराया। कुंडू चाहते थे कि हिमाचल के लोगों में पुलिस की छवि ज्यादा मानवीय और मददगार की बने।
पाइन्स लोकप्रिय तब हुआ जब वर्ष 2022 के शुरू में जब बैंड ने कलर टीवी के टैलेंट शो हुनरबाज में हिस्सा लिया और तीसरे नंबर पर आया। खास बात यह है अब इसे चुनाव आयोग ने अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। अब यह बैंड जागरूकता संदेश लेकर लोगों के बीच जा रहा है।