हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई जल्द दर्ज करेगी तीसरी एफआईआर  

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई जल्द ही तीसरी एफआईआर दर्ज करेगी। सीबीआई ने पेपर लीक मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली हैं

हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई जल्द दर्ज करेगी तीसरी एफआईआर  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      05-12-2022

हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई जल्द ही तीसरी एफआईआर दर्ज करेगी। सीबीआई ने पेपर लीक मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली हैं। सीबीआई चंडीगढ़ के डीएसपी दिनेश कुमार और डीएसपी रविंदर कुश को दोनों एफआईआर की जांच सौंपी गई है। 

सीबीआई पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर की धारों के तहत ही एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर पुलिस भर्ती में शामिल पुलिस अधिकारियों से भी सीबीआई पूछताछ करेगी। 

सीबीआई ने एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों से पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की एफआईआर सहित मामले की जांच की पूरी रिपोर्ट मांगी है। अभी तक कुछेक दस्तावेज सीबीआई के पास पहुंचे है। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच के कई दस्तावेज सीबीआई के पास आना बाकी है। 

पुलिस विभाग की ओर पूरा डाटा भेजने के बाद सीबीआई तीसरी एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है। इसके लिए सीबीआई ने बकायदा हिमाचल पुलिस के अधिकारियों से रिप्लाई भी मांगा है। पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की पूरी जांच सीबीआई चंडीगढ़ के कार्यालय से ही की जाएगी। सीबीआई ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की की नए सिरे से जांच कर रही है। 

इसमें पुलिस की एसआईटी की ओर से पेपर लीक मामले में क्या कार्रवाई की गई है, इसकी भी जांच की जाएगी। पेपर लीक मामले में सीबीआई पुलिस अधिकारियों की भूमिका की भी जांच करेगी। ऐसे में सीबीआई की जांच में कई पुलिस अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।