हिमाचल पहुंची 11 इलेक्ट्रिक गाड़ियां , प्रदेश के हर आरटीओ कार्यालय में खुलेंगे चार्जिंग स्टेशन
पर्यावरण संरक्षण के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को प्रोत्साहन देने के सरकार के फैसले के बाद परिवहन विभाग ने 19 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद की है। प्रदेश के सभी आरटीओ ( क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ) को यह इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे।
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-02-2023
पर्यावरण संरक्षण के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को प्रोत्साहन देने के सरकार के फैसले के बाद परिवहन विभाग ने 19 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद की है। प्रदेश के सभी आरटीओ ( क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ) को यह इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रदेश के सभी आरटीओ कार्यालय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी खुलेंगे। सरकार के आदेशों पर परिवहन विभाग ने 19 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद की है।
इनमें 11 शिमला पहुंच चुकी हैं अन्य 8 गाड़ियां तीन से चार दिन में पहुंचने की उम्मीद है। गाड़ियों के साथ ही चार्जर भी खरीदे गए हैं। 7.2 किलोवॉट के चार्जर सभी आरटीओ कार्यालयों में लगाए जाएंगे। जिस कंपनी की गाड़ी होगी उसी कंपनी का चार्जर भी लगेगा। लिथियम-आयन बैटरी से लेस इन गाड़ियाें के साथ स्टैंडर्ड 3.3 किलोवॉट चार्जर और 7.2 किलोवॉट एसी फास्ट चार्जर मिले हैं।
फास्ट चार्जर की मदद से कार को आसानी से 5-6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्जिंग करने पर (मानक परीक्षण स्थितियों के तहत) 437 से 452 किलोमीटर की रेंज देती है। निदेशक परिवहन विभाग अनुपम कश्यप ने यंगवार्ता को बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशों पर परिवहन विभाग ने 19 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद की है।
विभाग के सभी आरटीओ और अन्य अधिकारी इलेक्ट्रिक गाड़ियां इस्तेमाल करेंगे। परिवहन निदेशालय सहित सभी आरटीओ कार्यालयों में इलेक्ट्रिक चार्जर भी स्थापित किए जा रहे हैं।